मुख्यमंत्री संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगता कप में अनूपपुर थका कब्ज़ा बालक ,बालिका दोनों वर्ग में अनूपपुर ने जीता मैच publicpravakta.com


मुख्यमंत्री संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगता कप में  अनूपपुर थका कब्ज़ा


बालक ,बालिका दोनों वर्ग में अनूपपुर  ने जीता मैच


अनुपपुर :- मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वालीवाल खेलकूद प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले की टीम बालक और बालिका दोनों वर्ग में विजेता रही है दिनांक 20 एक 2023 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गांधी स्टेडियम शहडोल में किया गया था जिसमें शहडोल जिला अनूपपुर जिला उमरिया जिला और डिंडोरी जिला की टीमों ने भाग लिया था जिसमें बालक वर्ग में अनूपपुर की टीम विजेता रही है जिसमें सहभागी खिलाड़ी सुभान सिन्हा ,शोएब अख्तर, साहिल अंसारी ,सागर घनश्याम, शेखर ,रुपेश, अंकित यादव ,शिवपाल, हिमांशु पांडे ,राजकुमार चौधरी, विजय मोगरे रहे हैं इसी तरह बालिका वर्ग में अनूपपुर की टीम विजेता रही है  जिसमें खिलाड़ी काजल पम्मी पटेल ,दीपिका, सोनल प्रतीक्षा खुशी, रागिनी राठौर, द्रोपती, तेरानी ,अनीता सिंह, साक्षी राही हैं इस प्रतियोगिता में कोच के रूप में  रामचंद्र यादव एवं सहायक कोच के रूप में दिनेश कुमार सिंह चंदेल रहे हैं इन खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन पर जिले के प्रभारी जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक राजन एवं जिला वालीबाल संघ के संरक्षक  लक्ष्मण राव ,अरुण कुमार सिंह ,आशीष त्रिपाठी ,पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष  चैतन्य मिश्रा ,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,रामखेलावन राठौर संघ के  संरक्षक मंडल के दिनेश पटेल ,सचिव रामचंद्र यादव,उपाध्यक्ष अमित शुक्ल ,विनोद विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय  ,सोमनाथ प्रचेता ,विनोद सोनी ,रमेश तिवारी ,कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव ,सहकोषाध्यक्ष उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार चंदेल ,मिथलेश सिंह नेताम ,सुमिता शर्मा ,हरिशंकर यादव सरिता शर्मा युवा खिलाड़ी अतुल यादव  जितेंद्र कुमार पनिका एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के  अजय मंडलोई खेलन प्रसाद कोल  पूरन सिंह श्याम एवं खेल से जुड़े खेल प्रेमी इत्यादि लोगों में इन खिलाड़ियों को बधाई दी है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget