जहरीला सर्प के काटने से गंभीर महिला का उपचार जारी
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर से 08 कि,मी, दूर स्थित ग्राम कोड़ा निवासी शंभूलाल यादव की 40 वर्षीय पत्नी श्रीमती देवकी बाई के दाएं हाथ की अंगुली में मंगलवार की रात घर के आंगन में कंडा निकालते समय अचानक जहरीले साप के काट देने से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर डॉ,गणेश प्रजापति ने उपचार प्रारंभ किया इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल भी जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचकर जहरीले सर्प के काटने से गंभीर व अचेत महिला के परिजनों से बातचीत कर उपचार कराने में मदद की जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के निरंतर प्रयास पर देर रात गंभीर रूप से घायल बेहोश महिला को होश मे आ गयी जिससे परिजनों ने राहत की सास ली,ज्ञातव्य कि श्रीमती देवकी को विगत 2 माह पूर्व भी बाड़ी में एक जहरीले सर्प ने पैर की अंगुली में काट दिया था जिस दौरान भी वह गंभीर रूप से पीड़ित होकर बेहोश हो चुकी रहीं जिनका उस समय भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया रहा है।
रिपोर्ट-शशिधर अग्रवाल, अनूपपुर