सांसद के प्रयास से अमृत भारत योजना में शामिल हुए कई रेलवे स्टेशन, होगा कायाकल्प
अनूपपुर :- शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से अनूपपुर शहडोल उमरिया तीनों जिले के जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन तथा अनूपपुर जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है इस योजना के माध्यम से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। अनूपपुर उमरिया शहडोल एवं बिजुरी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु करोड़ों रुपए का प्रावधान रखा गया है जिसके तहत इन स्टेशनों की तस्वीर बदली जाएगी और यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अनूपपुर शहडोल उमरिया एवं बिजुरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने हेतु प्रस्ताव रखा था और उनके प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकार किया गया है आगामी कुछ दिनों में अमृत भारत योजना में शामिल इन सभी रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया जाएगा इसके पश्चात यहां पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निश्चित तौर पर रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प होने से व्यवस्थाओं में सुधार होगा जिसका लाभ आवागमन करने वाले रेल यात्रियों को मिल सकेगा। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई