पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से हो सका अज्ञात मृतक की पहचान publicpravakta.com


पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से हो सका अज्ञात मृतक की पहचान

 

अनूपपुर :- जैतहरी थाना अंतर्गत कदमसरा गांव में 14 जनवरी मकर संक्रांति की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल 36 वर्षीय युवक की उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो जाने पर युवक की पहचान ना होने से पुलिस परेशान रही है जिस पर पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से मृतक के वारिसों की जानकारी मिल पाने से मृतक की शिनाख्त हो सकी जिस पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम केरहा(भेलमा) निवासी 36 वर्षीय हीरा सिंह पिता मैकू सिंह गोड जो 14 जनवरी को परिवार के एक साथी दिलराज सिह के साथ मोटरसाइकिल से वेंकटनगर के समीप स्थित कदमसरा गांव के रानी तालाब में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला करने आया रहा जो मेला में घूमते हुए अपने साथी के साथ बिछड़ गया साथी दिलराज सिंह बच्चों को लेकर वापस केरहा गांव इस आशय से चला गया कि हीरा आस पड़ोस के गांव में स्थित रिश्तेदारों के यहां चला गया होगा वही हीरा सिह की 14 जनवरी की रात पैदल जाते समय अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर कदमसरा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया रहा जिसे पुलिस द्वारा यह जैतहरी अस्पताल भेजा गया जहा प्राथमिक उपचार बाद मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रिफर किया गया जहां उपचार दौरान 15 जनवरी की दोपहर उसकी मृत्यु हो गई किंतु मृतक की पहचान न होने से पुलिस परेशान रही है जिसकी जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल द्वारा मृतक की पहचान हेतु अनेकों जगह व्हाट्सअप एवं अन्य माध्यमों से सूचना दी गई जिस पर वेंकटनगर पुलिस चौकी प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक सुखदेव भगत एवं श्री अग्रवाल की मदद से देर रात मृतक की पहचान ग्राम केरहा (भेलमा)निवासी हीरालाल पिता मैकू सिंह गौड़ के रूप में हो सकी परिजनों को सूचना बाद सोमवार की सुबह जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।

 रिपोर्टर शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget