भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा मनाई गई विवेकानंद जयंती
अनूपपुर :- आज दिनांक 12 /01/2023 दिन गुरुवार को भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल अनूपपुर में सुबह 9:00 बजे स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर योग दिवस के समय योगा के उपरांत शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में योग के उपरांत गीला तथा भुना चना वितरित किया गया ।चना स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी है ,इसके साथ ही भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा शाम के समय कल्याण वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों के साथ बुजुर्गों को बिस्किट, नमकीन, टोस्ट ,गुड़ , मिठाई आदि खाने की सामग्री वितरित की गई तथा उनके रहने तथा खाने -पीने की व्यवस्था व स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई ,इस अवसर पर भारत विकास परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र तिवारी , प्रांतिय पर्यावरण प्रमुख बीरेंद्र सिंह , शाखा अनूपपुर उपाध्यक्ष अरविंद पाठक , कोषाध्यक्ष राकेश गौतम सांस्कृतिक प्रमुख सुरेश मिश्रा , पर्यावरण प्रमुख श्रीमती शब्द अधारी जी आदि सदस्यों की उपस्थिति थी।