हमें एक एक बच्चे की चिंता करने की आवश्यकता है :-अमिता चपराpublicpravakta.com


हमें एक एक बच्चे की चिंता करने की आवश्यकता है :-अमिता चपरा

पसान क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के साथ बालिकाओं से किया संवाद


अनूपपुर :-  मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने 11 जनवरी 2023 बुधवार के दिन अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यहां पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना, बालिकाओं और माताओं से सीधा संवाद करते हुए प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया। 


वार्ड क्रमांक 12 आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण


मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्रीमती अमिता चपरा पसान क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 12 में पहुंचकर वहां पर नन्हे-मुन्ने बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं और माताओं  से बातचीत की इस दौरान श्रीमती चपरा ने मध्यान भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा बच्चों का वजन कराते हुए कुपोषण से संबंधित बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की ।


मुख्यमंत्री ने की आंगनबाड़ी केंद्रों की चिंता 


उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर बेहतर कार्य योजना तैयार की है और आंगनबाड़ी केंद्रों की चिंता की है। जिसके तहत पूरे प्रदेश भर में कार्य किया जा रहा है आंगनबाड़ी केंद्रों को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी समाजसेवी तथा सभी वर्ग के लोग गोंद लेकर आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं और बच्चों की शिक्षा दीक्षा में अपना योगदान अदा कर सकते हैं और यह प्रक्रिया चल रही है


आंगनबाड़ी केंद्र को दिलाया गोद


 श्रीमती अमिता चपरा ने वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अब्दुल कलाम को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 12 को गोद दिलवाते हुए उसकी जिम्मेदारी प्रदान की इसके साथ ही उन्होंने वार्ड क्रमांक 16 की आंगनबाड़ी को नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह को, वार्ड क्रमांक 7 की आंगनबाड़ी को नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय यादव ,वार्ड क्रमांक 17 आंगनबाड़ी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो को गोद देते हुए जिम्मेदारी प्रदान की। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के उपरांत श्रीमती अमिता चपरा नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों एवं माताओं से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चपरा ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री बेटियों के पैदा होते ही उन्हें लखपति बनाने की योजना सन 2006 से लागू की जिसका लाभ आज लाखों बेटियों को मिल रहा है महिलाओं के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं समाज के अंतिम पंक्ति मैं बैठे महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है 50% महिलाओं को आरक्षण देने के साथ ही समाज के अंदर बेटा बेटी के बढ़ते खाई को पाटने का कार्य किया है


महिलाओं के प्रति समाज में आया परिवर्तन


 कांग्रेसी शासन में बेटियां जहां बोझ मानी जाती थी वही भाजपा की सरकार आने के बाद से समाज के अंदर अलग परिवर्तन महिलाओं को लेकर देखा जा सकता है हमने बाल विवाह भ्रूण हत्या जैसे मामलों को संज्ञान में लिया और इस पर पहल की गई जिसका परिणाम है कि आज इस पर अंकुश लगा है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हमारी सरकार बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है स्व सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी बने इसकी चिंता की जा रही है। 


आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएंगी सुविधाएं


 नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को लेकर काम कर रहे हैं और हमारा यह प्रयास है कि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो आंगनबाड़ी केंद्रों में जो भी कमियां हैं उन कमियों को दूर किया जाएगा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में टाइल्स लगाने के साथ बच्चों को खेलकूद के लिए उपकरण एवं झूले की व्यवस्था करने का भरोसा नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने दिया। इस दौरान श्रीमती अमिता चपरा को नगर पालिका की सभापति वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद सविता रुपेश सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने एवं शासकीय विद्यालयों में पानी का फ्रीजर लगवाने का मांग पत्र सौंपा । 

इनकी रही उपस्थिति


कार्यक्रम में जितेंद्र सोनी भाजपा जिला महामंत्री  उदय प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि, राजेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, अजय द्विवेदी अंतोदय समिति अध्यक्ष, मंजूषा शर्मा जिला अधिकारी महिला सशक्तिकरण, सीमा रानू जिला अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, गिरजा परस्ते सेक्टर सुपरवाइजर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीता सिंह महामंत्री मीनू तिवारी  पत्रकार संतोष चौरसिया सुरेश शर्मा दिवाकर विश्वकर्मा अरुण त्रिपाठी हिमांशु पासी के अलावा नगरपालिका के सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget