गांव की होनहार बेटी बनेगी डॉक्टर
(पुष्पेंद्र रजक)
अनूपपुर / पुष्पराजगढ़ :- मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल द्वारा आज घोषित मैरिट सूची में पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बहपुर की कु.रीनू देवी का चयन संस्कारधानी जबलपुर के टॉप मेडिकल कालेज के बी एएमएस चिकित्सा पाद्यक्रम में हुआ कु. रीनू के पिता श्री राजकुमार महरा का वर्ष 2021 में आकस्मिक सड़क दुघर्टना मे निधन हो गया था। इनकी माता श्रीमती मुन्नी देवी एक साधारण महिला कृषक है जिनके अथक प्रयास के कारण कु.रीनू देवी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम भेजरी से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की दोनो परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करके नीट 2022 की कठिन परीक्षा की तैयारी बगैर महंगी कोचिंग के घर में रह की गई थी। रीनू देवी तीन बहनों मे सबसे छोटी और एक भाई बृजेंद्र महरा हैं जो पंडित संभू नाथ विश्वविद्यालय शहडोल में बी एस सी फाइनल वर्ष मे अध्यनरत है जिसके कुशल मार्गदर्शन में रीनू का चयन हुआ है।गांव की पहली बेटी का डॉक्टर कोर्स में चयन होने से समूचे ग्राम र पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस खुशी के अवसर पर ग्राम पंचायत बहपुर सरपंच श्रीमती बेलाबाई चाचा अधराज और भेजरी स्कूल के प्रिंसिपल समस्त स्टॉफ और बायो टीचर श्री टांडिया जी सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं देकर कु.रीनू देवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।