जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत व बी एम ओ अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा समेत 9 अधिकारियों को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
सीएम हेल्पलाईन खराब ग्रेडिंग के संबंध में कलेक्टर ने 9 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस किया जारी
अनूपपुर :- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने माह नवम्बर 2022 में सीएम हेल्पलाईन में खराब ग्रेडिंग के संबंध में 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें परिवहन अधिकारी श्री आर.एस. चिकवा, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजेश उइके, जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जगमोहन दास माझी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परस्ते, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. मोहन सिंह श्याम, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. मनोज सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा शामिल हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के अंदर सीएम हेल्पलाईन में खराब ग्रेडिंग के संबंध में लिखित जवाब प्रस्तुत करें, जवाब संतोषजनक नही होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।