जैतहरी नगर परिषद चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नही, 7 वार्डो में भाजपा व 6 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी जीते वही 2 वार्डो में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है publicpravakta.com


 जैतहरी नगर परिषद चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नही 


7  वार्डो में भाजपा व 6 वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशी जीते वही 2 वार्डो में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है 


अनूपपुर  :- जिले के जैतहरी नगर परिषद में  15 वार्ड पार्षदो के लिए 20 जनवरी को हुए मतदान  का परिणाम आज 23 जनवरी को घोसित कर दिया गया,चुनाव के आए परिणामो में किसी भी दल को बहुमत नही मिला है भाजपा को 7 और कांग्रेस को 6 वार्डो में जीत मिली है वही 2 वार्डो में निर्दलीयों ने अपना परचम लहराया है । परिषद के गठन के लिए पूर्ण बहुमत किसी को नही मिला है वार्ड 9 और 3 से नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला व उपाध्यक्ष रवि राठौर ने जीत दर्ज की है ।


यह हुए विजयी


वार्ड क्रमांक-1 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस, 

वार्ड क्रमांक-2 ऋषभ कुमार शुक्ला भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-3रविंद्र राठौर (रवि) भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-4 कैलाश मरावी भाजपा,

वार्ड क्रमांक-5 बिट्टीवाई कोल भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-6 नारायण दास मोटवानी निर्दलीय,

 वार्ड क्रमांक-7 सुनीता जैन भाजपा,

वार्ड क्रमांक-8 शकीला यास्मीन कांग्रेश, 

वार्ड क्रमांक-9 नवरत्नी शुक्ला भाजपा, 

वार्ड क्रमांक - 10 कविता राठोर कांग्रेस, 

वार्ड क्रमांक- 11 जानकी रजक कांग्रेश, 

वार्ड क्रमांक- 12 उमंग गुप्ता भाजपा, 

वार्ड क्रमांक-13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश, 

वार्ड क्रमांक- 14 भूरी बाई भैंना निर्दलीय, 

वार्ड क्रमांक- 15 सविता राठौर कांग्रेस

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget