आबकारी वृत्त राजनगर के बिजुरी क्षेत्र में अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज
अनूपपुर :- जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि आबकारी विभाग के अमले द्वारा वृत्त राजनगर के बिजुरी क्षेत्र में मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। कार्यवाही में लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 135 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।