तीर्थदर्शन ट्रेन 307 तीर्थयात्रियों को लेकर कामाख्या तीर्थ के लिए हुई रवाना publicpravakta.com


तीर्थदर्शन ट्रेन 307 तीर्थयात्रियों को लेकर कामाख्या तीर्थ के लिए हुई रवाना


अनूपपुर :- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है। इस योजना के तहत अनूपपुर जिले के 307 तीर्थयात्री सोमवार 30 जनवरी को विशेष ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए दोपहर 2 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से कामाख्या तीर्थ के लिए रवाना हुए। तीर्थदर्शन ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन में तीर्थयात्रियों का पुष्पहारों एवं बैण्डबाजे के साथ स्वागत किया गया। तीर्थयात्रियों को सुखद तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गईं। तीर्थयात्रियों को सहयोग देने के लिए ट्रेन में अनुरक्षक तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय, नाश्ते ठहरने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तीर्थदर्शन ट्रेन 04 फरवरी 2023 को वापस अनूपपुर जिला लौटेगी। इस अवसर पर जिला प्रषासन के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget