जनसुनवाई में आए 27 आवेदनों की कलेक्टर ने की सुनवाई
अनूपपुर :- आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा आवेदन के संबंध में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 27 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम परसवार की निवासी श्रीमती मालती कुशवाहा ने रेलवे की खुदाई से पूरे खेत में लबालब पानी भर जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम करौंदाटोला निवासी श्यामलाल ने ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए जमीन को बेदखल किए जाने व उनका मकान गिराए जाने की धमकी दिए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बोडिहा निवासी अमर सिंह ने राजस्व खसरे में मकान दर्ज किए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम ठोड़ीपानी निवासी राम सिंह ने शासकीय भूमि पर उनकी पुस्तैनी रहायसी मकान बाड़ी का मौका स्थल से आवश्यक जांच करायी जाकर पट्टा दिलाए जाने, संस्कार विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति दिलवाए जाने, वैष्णव संत रामभरोसे ने चंडिका आश्रम में रहने के संबंध में, वार्ड नं. 07 स्टॉफ कॉलोनी कपिलधारा थाना बिजुरी तहसील कोतमा के अनिल छूरा ने कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक दिव्यांग बच्चों को पढ़ाए जाने हेतु शासन द्वारा छात्रावास की व्यवस्था कराए जाने, कोतमा तहसील के पिपरिया निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने फौती नामांतरण का गलत आदेश के सुधार बावत्, बिजुरी के सोमनाटोला निवासी अंजली देवी सिंह ने जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने बावत्, बिजुरी थाना के ग्राम तरसिली निवासी रुकमन साहू ने अतिक्रमण कार्यों से भूमि का कब्जा दिलाए जाने बावत्, अनूपपुर निवासी विवेक कुमार बियानी ने तत्कालीन तहसीलदार के प्रतिवेदन का पुनरावलोकन कराए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए।