जैतहरी नगर परिषद चुनाव की मतगणना कल 23 जनवरी को, मतगणना की तैयारियां पूर्ण publicpravakta.com


जैतहरी नगर परिषद चुनाव की मतगणना कल 23 जनवरी को 


मतगणना की तैयारियां पूर्ण 


अनूपपुर :- नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के आम निर्वाचन के तहत 20 जनवरी 2023 को ईवीएम के जरिए संपन्न मतदान की मतगणना 23 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी में कि जाएगी। मतगणना प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार श्री शशांक शेंडे ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश अनुसार आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। मतगणना के लिए 15 टेबिल लगाई गई है,  मतगणना के लिए 15 गणना पर्यवेक्षक तथा 15 गणना सहायक के रूप में शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा मतगणना संपादित की जाएगी। रिजर्व के रूप में 3 अन्य टेबिल रहेगी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी रिटर्निंग आफीसर एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार जैतहरी श्री शशांक शेंडे तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री टी आर नाग तथा पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। मतगणना उपरांत विजयी घोषित उम्मीदवारों को  रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 

  मतगणना स्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget