नगर परिषद जैतहरी के वार्ड पार्षद की अभ्यर्थिता से 21 अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस
अनूपपुर :- म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद के आम निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया सोमवार को अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा पूरी कर ली गई है। नगर परिषद जैतहरी में पार्षद पद हेतु 21 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं। जिनमें वार्ड क्र. 01 से विकास सोनी, वार्ड क्र. 02 से कन्हैयालाल, वार्ड क्र. 06 से अरुण कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश नामदेव, मोहित मोटवानी, संतोष, सौरव जैन, वार्ड क्र. 07 से आशा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, विधि तथा वार्ड क्र. 08 से सीमा सोंधिया, वार्ड क्र. 09 से अनीता व मिथलेश शुक्ला, वार्ड क्र. 10 से रामबाई, वार्ड क्र. 12 से नरेश कुमार, प्रेमानंद द्विवेदी, राजकुमार, रामचरण गुप्ता, वार्ड क्र. 13 से अशोक कुमार राठौर, बृजलाल, वार्ड क्र. 15 से मीना राठौर के नाम शामिल हैं।