शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान 2023 राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में किया गया भव्य स्वागत publicpravakta.com


शिक्षाविद गिजूभाई  सम्मान 2023 राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक


रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में किया गया भव्य स्वागत


अनूपपुर :-  बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिला अनूपपुर से अनेकों शिक्षक राज्य स्तरीय शिक्षाविद् गिजूभाई सम्मान 2023 में चयनित होकर शिक्षा मंत्री के हाथों से सम्मनित हुए। यह कार्यक्रम शुजालपुर जिला शाजापुर में आयोजित हुआ था। जिसका आयोजन शिक्षक संदर्भ समूह राज्य ईकाई भोपाल द्वारा किया गया था।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक संदर्भ समूह जिला अनूपपुर के जिला समन्वयक राम कुमार राठौर  बताएं कि मध्य प्रदेश में शिक्षक संदर्भ समूह का गठन किया गया है जो कई वर्षों से बसंत पंचमी को विद्यालय दिवस मनाते हैं तथा पूरे सत्र एक नई योजना के साथ विद्यालय में काम  करते हैं। इस  समूह  नन्हे बच्चों में गिजुभाई वाघेला के आदर्शों के अनुसार खेल खेल में शिक्षा बाल मनुहार बच्चों को शिक्षा की अनेक आयामों से जोड़कर बहुमुखी प्रतिभावान बनाने का प्रयास किया जाता है इस समूह के शिक्षक मुख्य रूप से *मेरी शाला मेरी पहचान* थीम को लेकर काम करते हैं जिसमे जो जहां भी सेवा देते हैं वह विद्यालय ही शिक्षक की पहचान बन जाए इस तरह से प्रयत्नशील रहते हैं। इसी क्रम में अनूपपुर जिले से कुल 15 शिक्षक मेरी शाला मेरी पहचान के अंतर्गत अपनी आनंद यात्रा लिखित रूप से प्रस्तुत कर राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त किए हैं। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुख्य अतिथि में तथा शिक्षक संदर्भ समूह के राज्य समन्वयक डॉक्टर दामोदर जैन के  कर कमलों से दिनांक 27 जनवरी 2023 को सीएम राइज शारदा उत्तर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर जिला शाजापुर में सम्मान प्राप्त किए। आपको बता दें कि माननीय शिक्षा मंत्री जी इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। सम्मान प्राप्त करने वाले  उपेंद्र मिश्रा, लखन सिंह धुर्वे, हीरालाल बैगा, धीरेन्द्र नारायण चतुर्वेदी, कन्हैया लाल केवट, अमित शुक्ला, नर्मदा प्रसाद शुक्ला, दासारत बुनकर तथा  सूरजभान सिंह का  रेल्वे स्टेशन अनूपपुर में शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इसके पूर्व भी इसी सत्र में 20 दिसंबर 2022 को विधानसभा भवन में माननीय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के कर कमलों से अनूपपुर जिले के 6 शिक्षक सम्मानित हुए थे जिसमें डॉक्टर श्रीमती अंजली सिंह, डॉ नरेंद्र पटेल, उत्तम कुमार साहू, संतोष कुमार यादव, संजय कुमार पांडे और शैलेंद्र कुमार पाटिल शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget