अनोखे चोरों का कारनामा , पोल्ट्रीफार्म से की 200 मुर्गियां चोरी
अनूपपुर/बिजुरी :- आप ने अपने शहर में चोरी की घटनाएं तो बहुत सुनी और देखी होंगी जिसमे चोर नगद, सोना , चांदी वाहन आदि चोरी करते है लेकिन अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत अनोखे चोरों की आमद दे दी है मामला बिजुरी थाना अन्तर्गत नंद गांव स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस का है जहाँ अज्ञात चोरों ने रात में पोल्ट्रीफार्म में घुसकर कमरे की सीट तोड़ी और उसमें मौजूद लगभग 200 मुर्गियों जिनकी कीमत 60 हजार के लगभग बताई जा रही है को चुरा ले गए है चोरों ने मुर्गियों के साथ पोल्ट्रीफार्म के परिसर के अंदर निर्मित गोदाम से वाहन स्क्रैब व अन्य सामान भी चुराकर ले गए जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा थाना बिजुरी में की गई है । ये अनोखे चोर अब बिजुरी पुलिस के लिए चुनौती बन बने हुए है पुलिस अब भी चोरों तक पहुचने में नाकाम साबित हुई है अब देखना होगा पुलिस चोरों तक पहुचती पाती है या ये अनोखे चोर आगे भी इस तरह की अनोखी चोरी को अंजाम देते रहेंगे ।