अनोखे चोरों का कारनामा ,पोल्ट्रीफार्म से की 200 मुर्गियां चोरी publicpravakta.com


अनोखे चोरों  का कारनामा , पोल्ट्रीफार्म से की 200 मुर्गियां  चोरी


अनूपपुर/बिजुरी :- आप ने अपने शहर में चोरी की घटनाएं  तो बहुत सुनी और देखी होंगी जिसमे चोर नगद, सोना , चांदी वाहन आदि चोरी करते है लेकिन  अनूपपुर  जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत अनोखे चोरों की आमद दे दी है मामला बिजुरी थाना अन्तर्गत  नंद गांव स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस का है जहाँ अज्ञात चोरों ने रात में  पोल्ट्रीफार्म में  घुसकर कमरे की सीट तोड़ी और  उसमें मौजूद लगभग 200 मुर्गियों जिनकी कीमत 60 हजार के लगभग बताई जा रही है  को चुरा ले गए है चोरों ने मुर्गियों के साथ पोल्ट्रीफार्म के परिसर के अंदर निर्मित गोदाम से वाहन स्क्रैब व अन्य सामान भी चुराकर ले गए  जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा  थाना बिजुरी में की गई है । ये अनोखे चोर अब बिजुरी पुलिस के लिए चुनौती बन बने हुए है पुलिस अब भी चोरों तक पहुचने में नाकाम साबित हुई है अब देखना होगा पुलिस चोरों तक पहुचती पाती है या ये अनोखे चोर आगे भी इस तरह की अनोखी चोरी को अंजाम देते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget