मृत्युंजय आश्रम में श्रद्धांजलि एवं भण्डारा 20 जनवरी को
सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा सस्वर सुंदर काण्ड का पाठ
अमरकंटक :- माता नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में आगामी 20 जनवरी , शुक्रवार को ब्रम्हलीन आदरणीय श्री शारदानंद सरस्वती जी महाराज को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
परमपूज्य स्वामी श्री हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में होने वाले इस श्रद्धांजलि एवं भण्डारा कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आश्रम में वृहद व्यवस्था की गयी है।
20 जनवरी की प्रात: 8 बजे मैनपुरी के श्रद्धालुओं द्वारा सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। पूर्वान्ह 10 बजे से ब्रम्हलीन शारदानंद सरस्वती जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात् मध्यान्ह 1 बजे से भण्डारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आश्रम से जुड़े सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर पर पहुंचने की अपील की गयी है।