जनसुनवाई में आए 19 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं  publicpravakta.com

 


जनसुनवाई में आए 19 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं  


अनूपपुर :- आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 19 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।   

         जनसुनवाई में ग्राम पंचायत लतार के ग्राम रोजगार सहायक को सचिव के अतिरिक्त प्रभार से पृथक करने के संबंध में उदय कुमार अहिरवार द्वारा, जिला चिकित्सालय अनूपपुर हेतु भू-अर्जन अधिनियम 1984 के अंतर्गत अधिग्रहीत की गई आराजियों की सीमा से लगे हुए आ.ख.नं.-58, 59, 60 पर भू-माफियाओं द्वारा अवैधानिक तरीके से भूमि पर अवैध कब्जा कर गैरकानूनी तरीके से भूमि का क्रय-विक्रय निरस्त करने के संबंध में शषांक गुप्ता द्वारा व जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत छुलहा की श्रीमती ममता सिंह गोंड़ ने प्राथमिक शाला छुलहा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयां कार्य से निकाल दिए जाने, ग्राम पोस्ट बदरा के श्री मनोज कुमार विश्‍वकर्मा ने पिता की शासकीय सेवा में होने के दौरान मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम खोड़री निवासी श्री लालमणि भैना ने उनके पट्टे की भूमि पर जमुना यादव द्वारा जबरन आवास निर्माण करने, ग्राम सरईटोला थाना करनपठार के नर्वद सिंह ने उनके पट्टे की भूमि को बांध हेतु अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि का चेक प्रदान न करने तथा ग्राम पंचायत औढ़ेरा की सरपंच श्याम बाई, उप सरपंच सोनिया तथा पंच गणों ने ग्राम पंचायत औढ़ेरा में पदस्थ सचिव रामलली पटेल को स्थानांतरित किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget