स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में publicpravakta.com


स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में 


अनूपपुर :-  स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी 2023 को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. मैदान में प्रातः 9 से 10ः45 बजे तक आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय डेहरिया व जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. आर्मो ने बताया है कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 8ः30 बजे प्रतिभागियों का एकत्रीकरण होगा एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध होंगे। 8ः50 पर माननीय जनप्रतिनिधिगण का आगमन मंच पर होगा। तदोपरांत 9 बजे से वन्देमातरम् से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। तत्पश्‍चात् आकाशवाणी मध्यप्रदेश के सभी रिले केन्द्रों से सीधा प्रसारण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के रिकार्डेड वाणी का प्रसारण होगा। तत्पश्‍चात् सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम व प्रातः 10ः30 से 10ः45 आभार प्रदर्शन उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, युवाओं, नागरिकों, व्यापारियों तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों से सहभागिता की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget