विश्व हिंदू परिषद ने किया "नर्मदे हर शिक्षा एवं संस्कार केंद्र" का शुभारंभ publucpravakta.com


विश्व हिंदू परिषद ने किया "नर्मदे हर शिक्षा एवं संस्कार केंद्र" का शुभारंभ


 (पुष्पेन्द्र रजक)


 अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के सेवा प्रकल्प के तहत महाकौशल प्रांत जिला अनूपपुर के प्रखंड राजेंद्र ग्राम में मध्य प्रदेश के सभी प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर "नर्मदे हर शिक्षा एवं संस्कार केंद्र" का शुभारंभ नर्मदांचल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इस्टीट्यूट भवन किरगी पुष्पराजगढ़ महाविद्याल के पास किया गया। "नर्मदे हर शिक्षा एवं संस्कार केंद्र" का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत विभाग शहडोल संगठन मंत्री अरविंद तिवारी एवं जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व बजरंग दल संयोजक नरेंद्र सिंह मरावी के द्वारा फीता काट कर एवं हिंदुओं के अराध्य श्री रामचंद्र भगवान जी का पूजा अर्चना कर फ्री कोचिंग कक्षा में प्रवेश दिलाया गया।


संस्कार युक्त शिक्षा देना संगठन का कर्तव्य


शिक्षा संस्कार केंद्र के उद्घाटन सत्र में विभाग संगठन मंत्री अरविंदर जी ने कहा की हम पुष्पराजगढ़ के समस्या जनजाति भाई बहनों को संस्कार युक्त शिक्षा देना हमारे संगठन का कर्तव्य हैं जिसका लाभ लेकर पुष्पराजगढ़ के सभी छात्र विभिन्न सरकारी नौकरियों प्राप्त कर अपने मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा बन सके आपने परिवार समाज के लोगो का भी मार्ग दर्शक बन कर उनका विकास में आपने योगदान दे सके। अरविंद जी ने कहां कि हम आप सभी को शिक्षा संस्कार केंद्र में फ्री शिक्षा देंगे तत्यपश्चात आपको भी यहां से शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत अपने गांव वा समाज में जाकर सप्ताह में कम से कम एक बच्चों को कोचिंग क्लासेस देना चाहिए उन्होंने बताया की विश्व हिंदू परिषद आगामी 6 महीनों में बहुत से ग्राम पंचायतों में फ्री कोचिंग शिक्षा संस्कार केंद्र का संचालन करेगा। 


जनजाति समाज को प्रलोभन देकर षणयंत्र पूर्वक किया जा रहा धर्मान्तरित


नरेंद्र मारवी जी ने कहा कि कुछ लोग षणयंत्र पूर्वक हमारे समाज को तोड़ने के लिए शिक्षा दवा के नाम पर पुष्पराजगढ़ के भोले भाले लोगों को वा जनजाति समाज के लोगो प्रलोभन दे कर धर्मांतरित कर देते है ऐसे लोगो को भी हमें पुनः अपने हिंदू सनातन धर्म में लाना ही शिक्षा एवं संस्कार केंद्र का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा के साथ-साथ हमें अपने संस्कारों को रीति रिवाज व पूर्वजों के द्वारा चलाए जाने वाले परंपराओं के संरक्षण करने भी की आवश्यकता है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित


 उक्त उद्घाटन समारोह के अवसर पर बजरंग दल शहडोल विभाग संयोजक  अजय सिंह बघेल विहिप जिला अनूपपुर मंत्री बालमीक जायसवाल नर्मदांचल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इस्टीट्यूट के संचालक श्री अंशु केशरवानी  प्रखंड मंत्री शील कुमार गुप्ता सहमंत्री प्रकाश सोनी प्रखंड माहविद्यालय प्रमुख ऋषि गौतम सह गौ रक्षा प्रमुख्य कान्हा गुप्ता एवं ग्राम पंचायत किरगी उपसरपंच राजीव लोचन भूपेंद्र भारतीय जितेंद्र खांडे अखिलेश कुमार एवं माहविद्यालय में गठित कार्य करणीय समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। 


फ्री कोचिंग क्लासेस में विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी जानकारी


नर्मदांचल कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी इस्टीट्यूट के संचालक अंशु केशरवानी ने जानकारी देते हुये बताया की हमारे शिक्षा संस्कार केंद्र में पटवारी परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड  स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट पुलिस कांस्टेबल एमपीपीएससी बैंक संबंधी रेलवे व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हमारे शिक्षा संस्कार केंद्र में निशुल्क रूप से विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा ग्रहण कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget