लोग स्वस्थ रहेंगे, तो समाज और देश भी स्वस्थ होगा - जिपं. अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह publicpravakta.com


लोग स्वस्थ रहेंगे, तो समाज और देश भी स्वस्थ होगा - जिपं. अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह


आयुष मेगा शिविर में 1130 रोगियों का परीक्षण कर वितरित की गई औषधि  


अनूपपुर :-  सुशासन दिवस पर राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत निःशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के सामतपुर तालाब परिसर में रविवार को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क औषधियां प्राप्त की। शिविर में चिकित्सकों ने रोगियों को परामर्श दिया तथा मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को सहज और सुगम ईलाज मिलता है। उन्होंने कहा कि लोग स्वस्थ रहेंगे तो समाज और देश भी स्वस्थ रहेगा। 

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण उपस्थित थे। शिविर के माध्यम से 1130 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में उच्च रक्तचाप, शुगर, उदर रोग, वात रोग, मधुमेह, चर्म रोग, अर्श रोग, स्त्री रोग, बाल रोग आदि रोगों से संबंधित रोगियों का उपचार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget