खाद्य मंत्री के पत्र का एसईसीएल नहीं ले रहा संज्ञान, जनमानस में आक्रोश publicpravakta.com


खाद्य मंत्री के पत्र को एसईसीएल नहीं ले रहा संज्ञान जनमानस में आक्रोश 


36 केवी लाइन मे एसईसीएल बडी दुर्घटना का कर रहा इंतजार


संतोष चौरसिया


अनूपपुर/जमुना कोतमा  :-  जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र एसईसीएल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा स्थित नेशनल हाईवे के बगल से व घरों के ऊपर से एसईसीएल 36 केवी हाई वोल्टेज बिजली के तार तथा खंबे को हटाने के लिए मध्य प्रदेश से खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पास ग्रामीणों ने गुहार लगाई थी जिसमें खाद्य मंत्री ने एसईसीएल को पत्र लिखा था जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए अनुरोध किया गया था। परंतु अब तक एसईसीआर प्रबंधक के द्वारा हाई वोल्टेज तार को हटाने के लिए कोई पहल आज दिनांक तक नहीं किया गया। 


खाद्य मंत्री ने एसईसीएल को लिखा था पत्र - खाद्य मंत्री ने पत्र के माध्यम से एसईसीएल को अवगत कराया था कि मेरे अनूपपुर प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत बदरा, जनपद पंचायत अनूपपुर जिला अनूपपुर (म.प्र.) के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणो से प्राप्त संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र मूलतः संलग्न है। जिसमे इन्होने ग्राम पंचायत बदरा मे ग्रामीणो के आवासीय मकानो के ऊपर सड़क के किनारे से कालरी प्रबंधन द्वारा पूर्व मे लगाये गये 33 हजार के. वी. लाईन लगाया गया था जिसमें कई ग्रामीण फँस चुके है तथा एक व्यक्ति उक्त लाईन मे फसकर मृत्यु हो गया तथा तीन घायल हो चुके है। जिस कारण से ग्रामीणो द्वारा तत्काल हटवायें जाने का अनुरोध किया गया है।अतएव ग्राम पंचायत बदरा में ग्रामीणो के घर से ऊपर कालरी प्रबंधन द्वारा लगाये गये उपरोक्त बिजली के तार एवं खम्भे को तत्काल हटवाये जाने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget