एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न
(पुष्पेन्द्र रजक)
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ द्वारा स्व सहायता समूह भवन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला की मुख्य अतिथि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह मरावी विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिग्राम जिला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य दरोगा सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी पंचायत समन्यवक जाग्रत सिंह सरपंच संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी जनपद सदस्य संगीता महोबिया सुरेश प्रसाद नेम सिंह विपिन मलइया सांसद प्रतिनिधि नवल नायक पप्पू चौकसे बालकृष्ण शुक्ला यदुवंश दुवे अर्जुन सिंह परस्ते पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के 119 ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण में नव निर्वाचित सरपंचों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी
सरकार की विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुये सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया की राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना निः शक्त विवाह प्रोत्साहना योजना वृद्धावस्था पेंसन योजना सामाजिक सुरक्षा पेंसन योजना संबल योजना जैसी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाये शासन द्वारा संचालित किया गया है।
पंचायती राज अधिनियम को आप लोग पढ़ें और सभी सरपंच पंचायत का प्रथम ब्यक्ति है अपने अधिकार को समझें कर्तव्य को जाने वैसे भी मुख्यमंत्री जी द्वारा सरपंचों की चिंता करते हुये उनके मानदेय 2000 से बढ़ाकर 4200 रुपये कर दिया गया साथ ही निर्माण कार्य की राशि 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है जिस मद की राशि प्राप्त हो उक्त राशि उसी मद में खर्च करना है।
महिलाये हर क्षेत्र में अव्वल सांसद
सांसद ने कहा की अब महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषो के बराबर साथ चल रही है सरकार भी इन्हें बराबरी का अधिकार दिये है मुख्यमंत्री जन सेवा यात्रा में जो भी शासकीय योजनाओं से वंचित रह गये थे ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके नाम जोड़ कर उन्हें लाभान्वित किया गया है ।
सांसद निधि से वितरण किये गये 16 पानी के टैंकर
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने सांसद निधि से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में पानी की समस्याओं को देखते हुये दुख सुख के कार्यक्रमो में निस्तार हेतु जनहित में उपलब्ध कराई यह टैंकर फायर फाइटर के नाम से पूरी किट सहित प्रदान किया गया जिससे क्षेत्र में आगजनी जैसी स्थिति में भी काबू पाया जा सकता है और कहा गया की आने वाले समय मे सीघ्र ही प्रत्येक पंचायतों को टैंकर मुहैया करा दिया जाएगा जिसका रख खाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पंचायत की होगी
सांसद ने किया करोडो की लागत के भवन का भूमि पूजन
अनुविभागीय परिषर पुष्पराजगढ़ में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह द्वारा करोड़ो की लागत के भवन का भूमि पूजन जिसमे अनुविभागीय कार्यालय राजस्व जिसकी लागत 1 करोड़ 15 लाख तथा 10 अतिरिक्त कक्ष लखौरा स्कूल में जिसकी लागत 3 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये तथा सीनियर कन्या क्षात्रावास जिसकी लागत 4 करोड़ तीन लाख जिसकी निर्माण कार्य एजेंसी पीआईयू विभाग रहेगी भूमिपूजन में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को जनपद अध्यक्ष मिथलेश सिंह मरावी एसडीएम के वी विवेक सहायक आयुक्त विजय डेहरिया जिला अंत्योदय समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह पुष्पराजगढ़ अंत्योदय समिति अध्यक्ष नवल नायक जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह दरोगा सिंह तहसीलदार टीआर नाग सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।