सीएम हेल्पलाईन अंतर्गत शिकायत में गलत जानकारी दर्ज करने पर सीएमओ जैतहरी को शोकॉज नोटिस जारी
अनूपपुर :- सीएम हेल्पलाईन पोर्टल अंतर्गत शिकायत में गलत जानकारी दर्ज करने पर सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (एक) एवं (दो) का उल्लंघन होने से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैतहरी श्री भूपेन्द्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में संबंधित को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के अंदर शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज कराते हुए लिखित में जवाब प्रस्तुत करें। जवाब संतोषजनक नही होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही (एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने हेतु) के लिए शहडोल संभाग के आयुक्त को प्रस्तावित की जाएगी।