ग्राम सकरा मे पेशा एक्ट पर ब्रहद जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अनूपपुर :- दिनांक 16-12-2022 को म.प्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के द्वारा जैतहरी विकासखंड के सेक्टर क्र 01 के ग्राम सकरा मे पेशा एक्ट पर ब्रहद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्कूल के बच्चो के माध्यम से ग्राम मे पेशा कानून को लेकर सभी ग्राम वासियों को अवगत कराने का एक प्रयास किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पेशा एक्ट जो जनजातीय समाज के अधिकारों के लिए बनाया गया उसे स्कूल रैली के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने का एक प्रयास किया गया ।
उक्त कार्यक्रम म.प्र जन अभियान परिषद के जिला समन्यवयक उमेश पांडे के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।
कार्यक्रम से शा,उ,उ मध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर,पी सोनी. पी टी आई उपेंद्र मिश्रा ग्राम के सरपंच संतोष सिंह ,सचिव संजय मिश्रा, धनपत सिंह , bsw छात्र राकेश कुशवाहा अतीरथ शुक्ला जी निखिल शुक्ला msw छात्रा पूजा त्रिपाठी संस्था के प्रतिनिधि ओमकांत शुक्ला एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।