संविदा नीति की अर्थी निकालकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया विरोध
नियमितीकरण की मांग को लेकर 15वें दिन भी जारी हड़ताल
अनूपपुर :- नियमितीकरण सहित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय अनूपपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की लगातार 15वें दिन गुरूवार को भी हड़ताल जारी हैं। गुरूवार को संविदा कर्मचारियों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए संविदा नीति की अर्थी निकालकर अंतिम संस्कार कर अपनी 2 सूत्री मांग वेतन संबंधी और नियमितीकरण को लेकर डटे हुए हैं। अर्थी निकालकर सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की कि हम लगातार 15 दिनों से बैठे लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे बैठी हुई हैं। जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 15वां दिन है जिले के लगभग 457 संविदा स्वास्थ्य कर्मी समान कार्य-समान वेतन और नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने आज अनूठे अंदाज में संविदा नीति के विरोध में अर्थी निकालकर अर्थी का अंतिम संस्कार कर विरोध कर सरकार से अपनी 2 सूत्री मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल के जेपी अस्पताल में हड़ताल कर रहे थे। उसी समय स्वास्थ मंत्री का जेपी अस्पताल में निरीक्षक करने पहुंचे थे। जिसके बाद संविदा कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री को अवगत कराया और फूल माला से उनका स्वागत किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने 10 संविदा कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था। उसी के विरोध में संविदा कर्मचारियों ने 25 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मौन रह कर प्रदर्शन किया था। 27 दिसंबर को जेल भरो आंदोलन करने की तैयारी में थे, लेकिन सरकार ने रविवार को संविदा कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया था। जिसके बाद जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया गया हैं।