भारतीय कोयला मजदूर संघ का अधिवेशन सम्पन्न,
सर्वसम्मति से विजय सिंह अध्यक्ष एवं रोशन उपाध्याय महामंत्री मनोनीत
संतोष चौरसिया
अनूपपुर/जमुना कोतमा :- भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के द्विवार्षिक अधिवेशन में नव मनोनीत समिति के गठन के पश्चात मंच पर,भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के महामंत्री एवम मध्यप्रदेश कोयला क्षेत्र के प्रभारी मधुकर सावले ,अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के(राष्ट्रीय) महामंत्री सम्मानीय सुधीर घुरडे , बीएमएस प्रदेश उपाध्यक्ष एवम संभाग शहडोल प्रभारी प्रोंपी सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ताराचंद यादव ,अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के( राष्ट्रीय) मंत्री महेंद्र पाल सिंह , तथा पूर्व अध्यक्ष सुरेश राठौर ,पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री संजय सिंह,तथा नव मनोनीत जमुना कोतमा क्षेत्र की नई कार्यसमिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय सिंह ,क्षेत्रीय महामंत्री रोशन उपाध्याय नव मनोनीत पदाधिकारीगण , शाखा के अध्यक्ष और सचिव को भी क्षेत्रीय कार्यकारणी में विधान के अनुसार शामिल कर सभी के नामों की घोषणा मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री एवं मध्यप्रदेश कोयला क्षेत्र प्रभारी मधुकर सावले मंच से किए।
गौरतलब बात यह रही कि भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जमुना कोतमा क्षेत्र के द्विवार्षिक सम्मेलन में यह रही कि मनोनीत कार्यकारणी की घोषणा वर्कर्स क्लब जमुना में क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक तत्कालीन क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश राठौर की अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय महामंत्री संजय सिंह के संचालन में मध्यप्रदेश बीएमएस के प्रदेश महामंत्री तथा कोयला क्षेत्र के प्रभारी मधुकर सावले और अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर घुरडे के मुख्य अथिति में की गई जिसपर पूरे क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारणी की बातो को सुना गया और रायशुमारी की गई
। द्विवार्षिक अधिवेशन क्षेत्रीय मुख्यालय के वर्कर्स क्लब में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश राठौर की अध्यक्षता में प्रारंभ हुवा प्रारंभिक सत्र द्वतीय सत्र, तृतीय सत्र अर्थात भोजन के पश्चात काल के बाद अध्यक्ष सुरेश राठौर के द्वारा पुरानी क्षेत्रीय कार्यकारणी को बर्खास्त किया गया तत्पश्चात,क्षेत्रीय कार्यकारणी के लिए की गई रायशुमारी से आए परिणाम से क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमे पारदर्शिता के साथ की गई नव मनोनीत क्षेत्रीय कार्यकारणी की घोषणा की प्रकिया को पूरी पारदर्शिता रही । नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर विजय सिंह एवं महामंत्री पद पर रोशन उपाध्याय सहित एरिया कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने के बाद सभी द्विवार्षिक अधिवेशन में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे के शंखनाद केसाथ समर्थन किए। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन बीएमएस श्रमिक नेता लाल बहादुर जयसवाल द्वारा किया गया एवं वर्ष भर का लेखा-जोखा दीपक विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष द्वारा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने एक स्वर में ध्वनिमत से समर्थन किया