आरपीएफ की तत्परता से  यात्री का लाखो का गुम हुआ सामान मिला वापस publicpravakta.com


आरपीएफ की तत्परता से  यात्री का लाखो का गुम हुआ सामान मिला वापस


अनूपपुर :-  ट्रेन में गुमे हुए सामान के वापसी की उम्मीद नहीं होती है किंतु आरपीएफ स्टॉप की तत्प रता से लोगों को उनके गुमें हुए समान मिलने लगें हैं। 22 दिसबंर को रीवा से कोतमा की यात्रा कर रहे चंद्रमणि मिश्रा का समान कोच S3 के में छूट गया था जिसके अंदर लगभग साढ़े चार लाख रुपये के कीमती सोने और चांदी के समान और जरूरी कागजात थे। जिसे उतरते समय उतारना भूल गए थे। इसकी सूचना बिजुरी आरपीएफ कैम्पिंग स्टाफ बिजुरी को मिलने के बाद खोजबीन की गई। बताये गये स्थान पर मिलने पर वापसी की गई। आरपीएफ निरीक्षक सुनीता मिंज ने बतया कि 22 दिसबंर को रीवा से कोतमा की यात्रा कर रहे चंद्रमणि मिश्रा का समान कोच S3 के बर्थ नंबर 26 में छूट गया था जिसके अंदर लगभग साढ़े चार लाख रुपये के कीमती सोने और चांदी के समान सहित जरूरी कागजात थे। जिसे उतरते समय उतारना भूल गए थे। चंद्रमणि मिश्रा ने रेल मदद से मदद लेते हुए निवेदन किया उसके बाद आरपीएफ कैम्पिंग स्टाफ बिजुरी अंकित पाल, पवन कुमार एवं प्रमोद कुमार की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूटकेश को बोगी से प्राप्त किया। जिसे शुक्रवार को चंद्रमणि मिश्रा को उनका समान उनके सुपुर्द किया गया। इतनी दस्तयाबी की कार्यवाही पर यात्रियों की आरपीएफ के ऊपर और भी विश्वारस बढ़ा हैं। वहीं रेलवे सुरक्षा बल चेक पोस्ट मनेन्द्रगढ़ निरीक्षक सुनीता मिंज ने अपने स्टाफ को बधाई दी 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget