एमबी पावर ने सकरा में निचली भूमि के समतलीकरण का किया शुभारंभ publicpravakta.com


एमबी पावर ने सकरा में निचली भूमि के समतलीकरण का किया शुभारंभ 


अनूपपुर :-  एमबी पावर द्वारा अनूपपुर के ग्राम सकरा में शासकीय भूमि खसरा नंबर 373/1/1 एवं 373/1/2 के अंश भाग में मुरुम के अवैध उत्खनन से निर्मित गड्ढे में फ्लाई ऐश भराव से समतलीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया है।  शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , क्षेत्रीय कार्यालय, शहडोल उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सकरा के सरपंच संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। कंपनी प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड और सीओओ बसंता कुमार मिश्रा, ओ एंड एम हेड अजित चोपड़े और पर्यावरण विभाग के प्रभारी डा. भोला कुशवाहा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। भोला कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन किया। 


इस मौके पर संजीव कुमार मेहरा और संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर राखड़ से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर समतलीकरण के लिए रवाना किया। श्री मेहरा ने फ्लाई ऐश प्रबंधन के प्रावधानों और फ्लाई ऐश की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया  कि पिछले 2-3 वर्षों में फ्लाई ऐश  उपयोग की मांग निचली भूमियों के समतलीकरण के लिए बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में कुल 10 गांवों में 90 एकड़ गड्ढों वाली भूमियों का लगभग 18 लाख टन फ्लाई ऐश से नियमानुसार समतलीकरण किया गया है। एमबी पावर की यह प्रेरक पहल है। सकरा के सरपंच ने इस मौके पर कहा कि गांव में गड्ढेनुमा भूभाग का फ्लाई ऐश से समतलीकरण एक बेहतरीन पहल है। इससे गांव को एक खेल मैदान का उपहार मिला है, जिससे हम वंचित रहे थे। इस मौके पर भोला कुशवाहा ने कहा कि कंपनी फ्लाई ऐश के सौ फीसदी इस्तेमाल को लेकर प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि इस निचली भूमि में फ्लाई ऐश भरण हेतु सर्वप्रथम 3 मार्च 2022 को अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, उपखंड, अनूपपुर, ने एमबी पावर को पत्र लिखा था ताकि गड्ढे में पशुओं और इंसानों के गिरने की घटनाओं पर लगाम लगे। इसके बाद एमबी पावर ने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  को नियमानुसार फ्लाई ऐश से समतलीकरण के लिए स्वीकृति हेतु आवेदन किया और आवश्यक सभी तैयारियां की गयीं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget