जनता की सेवा हम सभी का मुख्य उद्देश्य-दुबे
सहायक यंत्री महेश चंद्र दुबे हुए सेवानिवृत्त
अनूपपुर :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खंड राजेंद्र ग्राम एवं जैतहरी में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ महेश चंद्र दुबे अपने शासकीय सेवा काल को पूरा करने बाद 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में संबोधित करते हुए दुबे ने कहा कि जनता की सेवा करना शासन व हम सभी का दायित्व है मैंने अपने कार्यकाल दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ आपसी सामंजस्य बनाकर जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया है जिसमें सभी के सहयोग से मुझे सफलता मिल सकती है शासकीय दायित्वों के साथ विषम परिस्थितियों पर भी मैंने अपने परिवार की देखरेख करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छे परिवार में विवाह करने में सफल रहा हूं,अनूपपुर जिले मे 2018 से पदस्थ होने के बाद से मुझे विभागीय अधिकारियों -कर्मचारियों,संविदाकारो के साथ आमजन का अच्छा सहयोग मिल सका है मैं आने वाले समय में सभी से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करता हूं । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि विगत एक वर्ष का समय श्री दुबे के साथ काम करने का रहा है इस दौरान मैंने अनुभव किया कि सभी को साथ लेकर शासन के उद्देश्य की पूर्ति करने में सफल रहे हैं कभी भी इनके कार्यकाल के दौरान विशेष परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा है उन्होंने श्री दुबे के उज्जवल भविष्य एवं सेवानिवृत्त होने के बाद पारिवारिक दायित्वों के साथ सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की बात कहीं । इस दौरान संभागीय लेखा अधिकारी आर,के,राय मुख्य लिपिक रामगरीब पनिका,सेवानिवृत्त सहायक यंत्री सुधाकर द्विवेदी आर,पी,अहिरवार,सहायक यंत्री नीलिमा सिंह,सहायक यंत्री दीपक साहू,उपयंत्री रमा नायक उमरिया से आए दुबे के मित्र उपयंत्री बी,एम,शर्मा,संविदाकार योगेश दुबे,कमलेश द्विवेदी,हैंडपंप टेक्नीशियन हीरालाल बुनकर, पत्रकार आशुतोष सिंह एवं अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखें,इस दौरान विभाग के उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री दुबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें सेवानिवृत्त पर विदाई स्वरूप स्मृति-चिन्ह प्रदाय किए,कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सहायक यंत्री सुधाकर द्विवेदी एवं कार्यालय सहायक लक्ष्मण तिवारी द्वारा किया गया ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर