महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के गृह राज्य में प्रवासी मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी
झारसुगड़ा कलेक्टर कार्यालय में बोरिया बिस्तर साथ लेकर बैठें है अनूपपुर जिले के मजदूर
झारसुगड़ा/अनूपपुर/जैतहरी :- ओपीजीसी पावर प्लांट एवं वेदांता पावर प्लांट झारसुगुड़ा ओडिशा मैं , जिला अनूपपुर एवं झारखंड के मजदूर जोकि अक्टूबर-नवंबर 2021 से सितंबर अक्टूबर 2022 तक कुल 94 मजदूरों ने 2 माह 3 माह काम किए थे । जिनका की मजदूरी पावर मेक प्रोजेक्ट्स एवं प्रसीसियन नामक ठेकेदार भुगतान करने का नाम नहीं ले रहा था। उक्त जानकारी सीटू नेता जुगुल किशोर राठौर द्वारा दी गई
मजदूरी नहीं मिलने के कारण परेशान होकर मजदूर संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू कार्यालय में शिकायत कर मजदूरी भुगतान करवाए जाने हेतु आवेदन दिया था।एक मजदूर का मजदूरी 30,000 से लेकर एक लाख रुपए तक बन रही थी।जिसे ठेकेदार अपने हिसाब से हड़प लिया था।संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के द्वारा पत्राचार करते हुए प्रवासी मजदूरों का मजदूरी भुगतान करवाए जाने हेतु मांग किया था । किंतु ठेकेदार एवं कंपनी प्रबंधन के द्वारा संघ के मांग को अनसुनी किये जाने पर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को मजदूर एवं सीटू के नेता गण कलेक्टर कार्यालय जिला झारसुगुड़ा ओडीशा के समक्ष जा पहुंचा।
मजदूरों के भीड़ को देखकर कलेक्टर झारसुगुड़ा ने मजदूर प्रतिनिधि एवं मजदूरों के साथ चर्चा वार्ता किया तत्पश्चात डीएलसी झारसुगुड़ा को कार्यालय कलेक्टर में, बुलाया गया और डीएलसी को निर्देश दिया कि तत्काल ठेकेदार को सूचित कर चर्चा वार्ता आयोजित कर मजदूरों का मजदूरी भुगतान करवाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। डीएलसी तत्काल ठेकेदार को सूचित कर श्रम विभाग के कार्यालय में बुलाया और त्रिपक्षीय वार्ता प्रारंभ की गई । आपसी सहमति बनी कि नियोजक 15 दिवस के अंदर मजदूरों का मजदूरी उसके बैंक खाता के माध्यम से भुगतान करेगा।
चर्चा वार्ता में मजदूरों की ओर से सीटू जिला कमेटी झारसुगुड़ा के अध्यक्ष कामरेड गौरी शंकर पात्रा संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन की ओर से यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर, श्रमिक ललन सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह राठौर , मोतीलाल महरा, राजेश सिंह, रामगोपाल, एवं झारखंड के मजदूर राकेश एवं राजकुमार सहित दर्जनभर से अधिक मजदूरों ने हिस्सा लिया ।
उल्लेखनीय है कि मोदी जी के राज में उनके कारपोरेट मित्रों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब मजदूर काम करेगा लेकिन उसे उसका मजदूरी मिलेगा कि नहीं कोई खोज खबर करने वाले नहीं हैं। मजदूरों ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन,श्रम विभाग, एवं सीटू नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।