डम्फर वाहन में फर्जी नंबर लगाकर चलाने वाला आरोपित गिरफ्तार
अवैध परिवहन करते पुलिस ने किया था वाहन जब्त, जांच में फर्जी नंबर लगाये जाने का हुआ था खुलासा
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम :- थाना अंतर्गम ग्राम लांघाटोला के पास बोल्डर से लोड डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 को पकड़कर वाहन मालिक व चालक के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम सहित एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया, विवेचना के दौरान उक्त डंफर का नंबर फर्जी पाये जाने पर पुलिस ने आरोपित चालक मुकेश यादव निवासी गोलंदा थाना धनपुरी जिला शहडोल व ध्रुव पटेल पुत्र रामपाल पटेल निवासी ग्राम परसवार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ध्रुव पटेल लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने 28 दिसम्बर बुधवार को ध्रुव पटेल को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। यह था मामला जानकारी के अनुसार थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत बधार खदान से डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 में बोल्डर लोड कर अनूपपुर की ओर जाने की सूचना पर पुलिस ने 5 मई 2022 को ग्राम लांघाटोला होटल के पास उक्त डंफर को रूकवाते हुये चालक 22 वर्षीय मुकेश पुत्र शिवचरण यादव को रोककर वाहन में लोड बोल्डर से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। चालक ने मौके पर वाहन सहित वाहन में लोड़ पत्थर से संबंधित दस्तावेज नही दिखाया गया। चालक ने बताया कि डंफर जया छुगानी पुत्रि प्रहलाद छुगानी का है तथा इसमे लोड बोल्डर ध्रुव पटेल के क्रेशर ले जा रहा है। जिस पर पुलिस ने डंफर को जब्त करते हुये चालक व मालिक के खिलाफ धारा 379, 414 एवं 4/21 खनिज अधिनियम 130(3)/177, 3/181, 146/196 एमव्हीएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। वाहन स्वामी ने थाने में दी डंफर उनके पास होने की सूचना मामले में जब बोल्डर के अवैध परिवहन करते पकड़ी गई डंफर में वाहन स्वामी जया छुगानी ने आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर उन्होने बताया कि उक्त नंबर का डंफर उनके पास जबलपुर में खड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने जप्तशुदा डंफर के इंजन नंबर व चेचिस नंबर को भेजकर जानकारी चाही गई। जिसमें डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 का चेचिस नंबर व इंजन नंबर अलग पाया गया। पुलिस ने बोल्डर परिवहन में पकड़े जाने के बाद जारी टीपी को पेश किया गया था। जिसकी जांच में टीपी में डंफर के स्वामी का नाम अंकित केशरवानी तथा बोल्डर खरीदी में ध्रुव पटेल का नाम अंकित था। अंकित केशरवानी के पास पहुंची थी पुलिस विवेचना के दौरान जब पुलिस ने टीपी में दर्ज वाहन मालिक अंकित केशरवानी से पूछताछ की गई, तो अंकित केशरवानी ने बताया कि उक्त डंफर क्रमांक एमपी 18 जीए 1907 को मेरे द्वारा वर्ष 2010 में जया छुगानी को बेच दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में उक्त डंफर में फर्जी तरीके से दूसरे डंफर वाहन का नंबर लगाकर फर्जी तरीके से चलाये जाने तथा उक्त डंफर वाहन में ध्रुव पटेल का नाम व नंबर अंकित होने पर पुलिस ने डंफर चालक मुकेश यादव व ध्रुव पटेल के खिलाफ दर्ज मामले मे धारा 420, 467, 468, 471 बढ़ाई गई थी, जिसके बाद से ध्रुव पटेल लगातार फरार चल रहा था। जहां पुलिस ने 28 दिसम्बर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं डंफर आज तक आरटीओं में दर्ज नहीं हैं।