मुख्य नपाधिकारी ज्योति सिंह को कर्मचारियों के ट्रांसफर पर जारी हुआ नोटिस
अनूपपुर :- नगर पालिका अनूपपुर में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में मुख्य नपा अधिकारी को अनियमित प्रशासकीय कार्यवाही पर सचेत करने के साथ ही ऐसी पुनरावृत्ति दोबारा ना करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञात हो कि ज्योति सिंह का स्थानांतरण उमरिया जिले में हो गया है। यह है मामला मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा नगर पालिका में पदस्थ कई कर्मचारियों का स्थानांतरण करने के साथ ही उनके पदभार में परिवर्तन किया गया था। जिस पर नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा इस पर ज्योति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था। जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। विभाग ने दी हिदायत मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत न करने पर विभाग द्वारा जिला स्तर पर नगर पालिका तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का नियम विरुद्ध स्थानांतरण किए जाने का दोषी पाए जाने के साथ ही भविष्य के लिए ऐसा ना करने के लिए सचेत करने के साथ ही कर्तव्य का निर्वहन नियमों के भीतर करने एवं इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की हिदायत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव द्वारा दी गई है।