सोशल मीडिया आपको देता है अभिव्यक्ति का विस्तृत प्लेटफॉर्म -- मनोज द्विवेदी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने सीखे सोशल मीडिया के गुर publicpravakta.com


सोशल मीडिया आपको देता है अभिव्यक्ति का विस्तृत प्लेटफॉर्म -- मनोज द्विवेदी


नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने सीखे सोशल मीडिया के गुर


अनूपपुर :-   प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से दो कदम आगे सोशल मीडिया आपको अभिव्यक्ति का विस्तृत प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। आज प्रत्येक वह व्यक्ति जिसके हाथ में छोटा ,बड़ा मोबाईल फोन है और उसे इंटरनेट की जानकारी है ,सूचना का आदान - प्रदान करने वाला सक्रिय मीडियाकर्मी बन गया है। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जयसिंहनगर, जैतपुर विधानसभा के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शहडोल एवं बुढार में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में क्रमश: 29 और 30 नवम्बर 2022 को संबोधित करते हुए अनूपपुर भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी एवं भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये। 

      शहडोल और बुढार में आयोजित दो अलग - अलग प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने सोशल मीडिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों, गतिविधियों, सरकार और पार्टी की योजनाओं , कार्यों को बहुत बार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उचित स्थान नहीं मिल पाता। सोशल मीडिया आपको महीने के तीस दिन ,चौबीस घंटे, साठ मिनट , प्रतिक्षण व्यक्ति, व्यक्ति समूह, लोगों तक , सरकार, प्रशासन के अधिकारियों तक अपनी बातें पहुंचाने के लिये अवसर प्रदान करता है। किसी भी वक्त अपने कार्यों का प्रचार - प्रसार करके हजारों लोगों तक उसे पहुंचा सकते हैं। फेसबुक, व्हाट्स एप, मैसेंजर, ट्विटर, इंस्टाग्राम, कू एप, यू ट्यूब  सहित ऐसे तमाम सोशल प्लेटफॉर्म सुलभ हैं ,जिनके माध्यम से आप अपने कार्य, संदेश , समाचार, लेख, कविताएँ , आडियो, वीडियो आदि शेयर करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं। प्रचार, प्रसार, त्वरित  संपर्क के लिये सोशल मीडिया एक मजबूत माध्यम है।


श्री द्विवेदी ने सोशल मीडिया के उपयोग की विस्तृत जानकारी देते हुए आगाह किया कि इसके प्रयोग में यथासंभव सावधानी रखना चाहिए । कोई विषय शेयर करने के पूर्व उसके स्रोत और सत्यता की पुष्टि कर लेनी चाहिए। व्यक्तिगत विषयों के साथ पार्टी की रीति, नीति, विचारधारा, योजनाओं और कार्यों को प्रसारित करना चाहिए । इंटरनेट में मैटर शेयर होने के बाद उसका स्क्रीन शाट लेने की सुविधा है। इसलिए गलत विषय या गलतियो को डिलीट करने से राहत नहीं मिलती। लोग उसका दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए मैटर शेयर करने के पहले दो बार अवश्य चेक कर लें।

       प्रशिक्षण वर्ग की संभागीय प्रभारी श्रीमती अमिता चपरा , विधायक द्वय श्री जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, मिथिलेश पयासी, दौलत मनवानी, संतोष लोहानी, शीतल पोद्दार ,मनोज आर्मो, राकेश तिवारी, आदित्य पाण्डेय के साथ सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सोशल मीडिया विषय पर आयोजित दो प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह और मनमोहन चौधरी ने की। 

      ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सर्वप्रथम मां भारती एवं भाजपा के पितृपुरुष श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना व संचालन  जिला महामंत्री श्री संतोष लोहानी ने किया एवं वर्ग गीत जिला महामंत्री श्री मनोज सिंह आर्मो ने गया।

      विधानसभा जैतपुर ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि विधान सभा प्रशिक्षण वर्ग में 4 सत्र हुए। जिसमे मुख्य वक्ता श्री पदम् खेमका , श्री मिथलेश पयासी , श्री मनोज द्विवेदी श्री अनिल गुप्ता  का उद्बोधन प्राप्त हुआ। वर्ग की अध्यक्षता श्रीमती अमिता चपरा,श्रीमती मनीषा सिंह , श्री मनमोहन चौधरी जी ,श्री पुष्पेंद्र ताम्रकार जी द्वारा किया गया । मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्री दीपक शर्मा एड के द्वारा किया गया । वहीं आभार प्रदर्शन जैतपुर विधायक मनीषा सिंह जी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget