पिकउप और इनोवा कार टकराई, मोटर साइकिल सवार भी चपेट में आए publicpravakta.com


पिकउप और इनोवा कार टकराई, मोटर साइकिल सवार भी चपेट में आए 


अनूपपुर :- जिले के कोतमा थाना अंतर्गत केवई नदी के समीप पिकअप और  इनोवा वाहन की आपस  में टकराई और इस घटना में एक मोटर सायकल सवार भी के चपेट में आ गया जिससे मोटरसाइकिल सवार राम कुमार विश्वकर्मा पिता देवदत्त विश्वकर्मा निवासी खोगा पानी उम्र 40 वर्ष जो अपनी पत्नी व 10 वर्ष के बच्चे के साथ अपनी 3 माह की गर्भवती पत्नी को शहडोल से चेकअप करा कर खोगापानी लौट रहे थे जो केवई नदी के समीप वाहनों के चपेट में आने से चोटिल हुए साथ ही गर्भवती महिला भी घायल हुई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप MP18 GA1386 जो सब्जी लोड कर अनूपपुर से बिजुरी आ रही थी वही इनोवा कार में एसईसीएल के खिलाड़ी सवार थे मिली जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी के पीछे का चक्का निकल जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो कर सामने से आ रही पिकअप से टक्कर होते हुए केवई नदी के ऊपर बने ढावे में जा घुसी जिसमे ढावे संचालक भी चोटिल हुए इनोवा गाड़ी में सवार 5 लोग घायल पिकअप में 3 लोग घायल वही मोटरसाइकिल सवार भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया इस दुर्घटना स्थल पर थाना कोतमा व बिजुरी के स्टॉप द्वारा मौके में पहुंचकर दुर्घटना में घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा उपचार के लिए भेज दिया गया साथी गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget