बर्फानी आश्रम अमरकंटक में बर्फानी दादा के द्वितीय पुण्य तिथि पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम publicpravakta.com


बर्फानी आश्रम अमरकंटक में बर्फानी दादा के द्वितीय पुण्य तिथि पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम 


भण्डारे एवं भजन संध्या का आयोजन


अनूपपुर/अमरकंटक :-  बर्फानी आश्रम अमरकंटक के संस्थापक एवं चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष रहे साकेत वासी बर्फानी दादा के द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर अमरकंटक स्थित बर्फानी आश्रम में 23 दिसंबर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न्ा प्रकार के धार्मिक, आध्यात्मिक आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुये बर्फानी आश्रम अमरकंटक के महंत एवं दिगंबर अखाडे के महा मण्डलेष्वर आर्चाय लक्ष्मण दास बालयोगी ने बताया कि नर्मदा खण्ड के प्रसिद्ध संत एवं देष भर में धर्म आध्यात्म का अलख जगाने के लिये देष भर के विभिन्न्ा क्षेत्रो में 20 से ज्यादा आश्रमो का श्रंृखला बर्फानी धाम के नाम से सेवा का केन्द्र चलाने वाले चतुर्थ संप्रदाय के पूर्व अध्यक्ष एवं संत समाज में अपने अलौकिक दिव्य प्रकाष कंुज के कारण एक अलग पहचान बनाने वाले बर्फानी दादा जी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर बर्फानी आश्रम अमरकंटक में कई तरह के धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। लक्ष्मण दास बालयोगी ने बताया कि सुबह धार्मिक अनुष्ठान से शुरू होकर उक्त आयोजन दोपहर में विषाल भण्डारा और शाम को भजन संध्या के साथ समाप्त होगा। इस दौरान देष विदेष के दादा जी के भक्तो के साथ-साथ अमरकंटक एवं आस-पास के सभी परम्परा के संतो का भी आश्रम में आगमन हो रहा है। महा मण्डलेष्वर लक्ष्मण दास बालयोगी ने दादा जी के भक्तो से उक्त आयोजनों में शामिल होने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget