हांथ में मेंहदी रचाकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने की नियमतीकरण की मांग
अनूपपुर :- संविदा स्वास्थ्य संघ के सदस्यों ने आज सातवें दिन लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल में अपने खून से नारे लिखे और वही महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथ में मेहंदी रचा कर नियमितीकरण की मांग की हम आपको बता दें 7 दिसंबर से आंदोलन जारी स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार जारी है 450 स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए हैं आज हड़ताल का सातवां दिन का प्रदर्शन अनोखा प्रदर्शन था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खून से चिट्ठी लिख अपने हक की मांग करते हुए आंदोलन में डटे हुए हैं जल्द मांग पूरी करने की मांग स्वास्थकर्मियों की है हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी जिले में बहुत बुरा असर पड़ा है सभी इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हुई है मरीज परेशान है।