विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग कर करना चाहिए अध्यापन कार्य-विजय डेहरिया  उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न publicpravakta.com


विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग कर करना चाहिए अध्यापन कार्य-विजय डेहरिया


 उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न


अनूपपुर :- जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग कर अध्यापन एवं अन्य कार्यों को करना चाहिए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके, यदि हम समय का सदुपयोग नहीं करेंगे तो समय निकल जाने के बाद हम सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं उन्होंने छात्र छात्राओं को मन लगाकर अध्यापन कार्य करते हुए आगे बढ़ने की बात कही,इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर टी,आर, आर्मो ने कहा कि बच्चे अध्यापन कार्य के साथ अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर सम्मिलित होकर सफलता प्राप्त करें जिससे विद्यालय जिला एवं प्रदेश में उनका नाम रोशन हो सके। 

कार्यक्रम दौरान नगरपालिका अनूपपुर अध्यक्ष श्रीमती अंजुलिका सिंह,उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेंद्र पटेल,जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र हेमंत खैरवाल ने भी अपने-अपने विचार रखकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

 विद्यालय के प्राचार्य एच,एल,बहेलिया ने छात्र-छात्राओं द्वारा अध्यापन कार्य के साथ सांस्कृतिक,खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने से विद्यालय के साथ जिला एवं प्रदेश में अपना स्थान प्राप्त करने की जानकारी दी।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य,गायन,भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी,मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय में गत वर्ष के वार्षिक परीक्षा दौरान सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सांस्कृतिक,खेलकूद, स्काउट गाइड,एनसीसी मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला एवं प्रदेश में सफलता प्राप्त करने पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जमुनिहाटोला की बच्चों को गर्म कपड़े के रूप में स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम दौरान के,पी,ओझा प्राचार्य एकलव्य विद्यालय,देवेश सिंह एपीसी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती सविता सिंह, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह,कमलेश तिवारी के साथ विद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक -शिक्षिका एवं अभिभावक गण सम्मिलित रहे हैं,कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता यू,पी,सिंह एवं माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती तबस्सुम द्वारा किया गया। 

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget