नूजीवीडू सीड्स लिमिटेड के अमानक सरसों के बीज का जिले में क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
अनूपपुर :- अनुज्ञापन प्राधिकारी (बीज) पदेन उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अनूपपुर एन.डी. गुप्ता ने मे. नूजीवीडू सीड्स लिमिटेड मलकाजगिरी तेलांगना द्वारा निर्मित बीज सरसों अरविंद लॉट नं. बीटीएम267790 का नमूना प्रयोगषाला परीक्षण में अमानक पाए जाने के फलस्वरूप जिले में इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीज का नमूना बस स्टैण्ड रोड राजेन्द्रग्राम स्थित मे. वैष्णवी बीज भण्डार से लिया गया था।