रोजगार सहायक लेता है ऑनलाइन रिश्वत ,ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच की शिकायत publicpravakta.com


रोजगार सहायक लेता है ऑनलाइन रिश्वत ,ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच की शिकायत 


 रिश्वत लेकर भी नहीं दिया आवास योजना का लाभ


अनूपपुर :-  पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत करपा के सैकड़ों लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर रोजगार सहायक द्वारा हर काम के लिए पैसे की मांग करने की शिकायत करते हुए कलेक्टार के नाम अपर कलेक्टमर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत जिला पंचायत एवं कलेक्टर से करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। ग्राम पंचायत के लोग इस रोजगार से इतना त्रस्त है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर की है।


शिकायत में ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि फोन पे के माध्यम से विधवा महिला हेमवती बैगा से 10 हजार रुपए लेकर आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। इसके साथ ही रोजगार सहायक जसवंत नायक के द्वारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के नाम सभी लोगों से जियो टैग के नाम पर ऑनलाइन के माध्यम से 10 से 20 हजार रुपए की मांग की गई। ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि इस रोजगार सहायक ने कई बार लोगों को धमकी दी कि जिस से शिकायत करनी है कर दो। मेरा ग्राम पंचायत में अपने हिसाब से काम करूंगा। लोगों ने बताया कि 2019 और 20 में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कराई गई थी। जिसमें 13 लाख के गबन के मामले में वसूली के आदेश भी दिए गए थे। किंतु उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। इस पूरे मामले में पुष्पराजगढ़ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इसकी शिकायत अमरकंटक थाने में भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस से परेशान होकर आज सैकड़ों ग्राम वासियों ने एक बार फिर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget