केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में वार्षिक खेलकूद तथा पुरूस्कार वितरण सम्पन्न publicpravakta.com

 


शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास के प्रयास सराहनीय - कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना


केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में वार्षिक खेलकूद तथा पुरूस्कार वितरण सम्पन्न

अनूपपुर :- भारत सरकार के मानव संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर के द्वारा बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। फिट इंडिया तथा शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों को बहु उन्मुखी बनाने के प्रयास सराहनीय हैं। उक्ताशय के विचार जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय के वार्षिक खेलकूद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य की आसंदी से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय की गतिविधियों की खुले मन से सराहना करते हुए  सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, अभिभावक, विद्यार्थी तथा केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्य व स्टॉफ उपस्थित रहे। 

केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर समारोह को ऐतिहासिक बनाते हुए इसे पितामह-पितामही दिवस सम्मान समारोह से जोड़ा गया। 

मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्‍चात् हरित स्वागत के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वार्षिक खेल दिवस की खेल पताका के उत्तोलन के साथ खेलों की अधिकारिक घोषणा मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा होने के पश्‍चात् सभी सदनों के स्पोटर््स कैप्टन के मार्च पास्ट के उपरांत संकुल तथा संभाग स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं ने मषाल लेकर खेल मैदान का चक्कर लगाया। इसके पश्‍चात् प्राथमिक कक्षावार जलेबी रेस, आर्मी रेस, सैक रेस, लेमन स्पून रेस, डोज बाल तथा नाना-नानी, दादा-दादी के लिए सरप्राईज खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सबने खूब बढ़-चढ़ कर सहभागिता की और मैडल जीते। जिनका सभी ने खूब आनंद लिया। विद्यार्थियों द्वारा दादा-दादी, नाना-नानी के सम्मान में लघु नाटिका तथा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर की प्राचार्य श्रीमती प्रीती मिश्रा ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धि रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालयीन स्टॉफ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget