लैम्पस प्रबंधक निगवानी गरीब  बनकर शासन के खजाने पर डाल रहा डाका ..? Publicpravakta.com


लैम्पस प्रबंधक निगवानी गरीब  बनकर शासन के खजाने पर डाल रहा डाका ..?


लैम्पस प्रबंधक निगवानी नागेंद्र जायसवाल खुद का बीपीएल कार्ड 2015 में निरस्त करने का आवेदन करने की बाते कहता है , तो वहीं दूसरी ओर खुद हर माह बीपीएल कार्ड धारक बनकर खुद अपने बायोमैट्रिक फिंगर लगा चालीस किलो राशन प्रतिमाह उठा रहा,आखिर खाद्य मंत्री के गृह जिले में खाद्य विभाग में आखिर कैसे चल रही खाद्य की खुली लूट ,वहीं लैम्पस प्रबंधक की पत्नी चला रही लक्ष्मी स्वसहायता समूह, कोतमा ब्लाक क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान में पदस्थ कई सेल्समैन गरीब बीपीएल कार्ड धारक बन कर हर माह उठा रहे मुक्त का राशन, वही दूसरी ओर करोड़ों रुपए का मटेरियल सप्लाई कर शासन की जीएसटी की चोरी कर बन बैठे करोड़ीमल


अनूपपुर/कोतमा :-  समुचे अनूपपुर जिले में कुछ राजस्व अधिकारियों की मेहरबानी से आज पूंजीपति अपात्र व्यक्ति  बीपीएल कार्ड धारक बन बैठे हैं। जिन व्यक्तियों के पास लाखों करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति और अच्छी खासी मासिक आमदनी है ऐसे अपात्र व्यक्तियों को पात्र बनाकर उन्हें जिम्मेदारों ने गरीबी रेखा का चोला ओढ़ा दिया है , शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में कुछ राजस्व विभाग के भ्रष्ट पटवारियों द्वारा अपात्र व्यक्तियों को पात्र बनाने के नाम पर पाँच पाँच हजार रूपये लेकर ग़रीबी रेखा के कार्ड आँख मूंदकर बना दिया गया ।आज पूंजीपति अपात्र व्यक्ति भी गरीबी रेखा का कार्ड धारक बनकर शासन की योजनाओं पर डाका डालने का काम कर रहा है। आज जिले में कुछ शासकीय सेवा समितियों में ऐसे लोगों का ग़रीबी रेखा में नाम अंकित हो गया है जिनके पास कई जगहों पर ताजमहल रूपी बहुमंजिला मकान ,चार पहिया वाहन एवं कई एकड़ भूमि के मालिक जिनकी कीमत औसतन पचासों लाख रूपये के करीब है वह शासकीय सेवादार समिति का कर्मचारी बीपीएल कार्ड धारक का चोला ओढ़ बैठे है। 


निगवानी लैम्पस प्रभारी प्रबंधक बन बैठा बीपीएल कार्ड धारक -


 सहकारिता विभाग अनूपपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित निगवानी के प्रभारी लैम्पस प्रबंधक नागेंद्र जयसवाल निवासी रेउसा जिनके नए नए कारनामे हो रहे हैं उजागर, अपनी ऊंची पहुंच पकड़ का फायदा उठाते हुए बीपीएल कार्ड धारक बनकर ग़रीबों के हक छीन उन पर कुठाराघात कर रहे हैं , नागेंद्र जयसवाल वर्तमान प्रभारी लैम्पस प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित निगवानी की भर्ती वर्ष 2008 - 2009 मे हुई थी और वर्ष 2009 से फ़रवरी 2022 तक सेल्समैन के रूप में कार्यरत होकर शासन की संस्था समिति से एक ओर 8500 रूपये प्रतिमाह वेतन लेकर दूसरी ओर गरीब बनकर ढोंग रच रहे हैं। 

पूर्व सेल्समैन नागेंद्र जयसवाल को मार्च -अप्रैल 2022 में संचालक मंडल बोर्ड की समिति निगवानी द्वारा ऐसे कर्मचारी को आँख मूंदकर, सहकारिता विभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित निगवानी का प्रभारी लैम्पस प्रबंधक आनन फानन मे बना दिया गया , जिसका वेतन 15000/रूपये प्रतिमाह है जो शासन की आँख में धूल झोंककर शासन की योजनाओं का दोहरा लाभ ले रहा है।

एक तरफ समिति में लैम्पस की कुर्सी पर विराजमान होकर आज शासन की संस्था से 15000/रूपये प्रतिमाह वेतन उठा रहा , दूसरी ओर स्वयं का फिंगर बायोमैट्रिक मशीन पर लगाकर खाद्यान्न प्रतिमाह बारी बारी से उठाता रहा जिम्मेदार अधिकारी इसके करतूतों को जान कर भी अपने चहेते लैम्पस प्रबंधक के कारनामों पर पर्दा डालते रहे। 


 मुफ्त राशन योजना को भी निगल गया लैम्पस प्रभारी नागेंद्र -


शिवराज की सरकार में जिले में एक से बढ़कर एक नटवर लाल मौजूद ,कहीं अनूपपुर के एक खाद्य अधिकारी को लोकायुक्त की टीम खोज रही है तो वहीं दूसरी ओर कोतमा ब्लाक क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में विराजमान कुछ सेल्समैन व लैम्पस प्रबंधक भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर नियम कानून को धता बता रहे हैं, इन दिनों निगवानी के लैम्पस प्रबंधक नागेंद्र जयसवाल कई वर्षों से कथरी ओढ़कर मलाई खा रहा है, कोविड 19 महामारी के वक्त  केंद्र की मोदी सरकार ने दिसंबर 2020 में देश के हर गरीब वर्ग के लिए मुफ्त राशन योजना चालू की थी। किंतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित निगवानी लैम्पस प्रभारी नागेंद्र जयसवाल ने लूट की सभी हदें पार कर शासन की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रहा है।

लैम्पस प्रबंधक स्वयं गरीबी रेखा का मुखिया बन अपनी पत्नी एवं दोनों पुत्र,पुत्रियो को नाम परिवार आई डी आरसी नंबर 22087804 अंकित कराकर पात्रता पर्ची के माध्यम से प्रतिमाह 20 किलो राशन अपना फिंगर बायोमैट्रिक में लगाकर उठा रहा है। वही मुफ्त का प्रतिमाह मिलने वाला राशन भी अपात्र व्यक्ति नागेंद्र पात्र बनकर 7 क्विंटल 20 किलो शासन का राशन डकार चुका है कहीं न कहीं लैम्पस प्रबंधक को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिस कारण जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को मौन स्वीकृति दे रखे है ।


इनका कहना है - 


शिकायत हमारे समक्ष यदि आती है तो पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करायी जाएगी, दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी

               ‌        राजेश उईके

       ए आर जिला सहकारिता विभाग अनूपपुर 


आप उपरोक्त मामले की  शिकायत करें जांँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

        

                      सीमा सिन्हा

          कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ब्लाक कोतमा


ऐसा कोई नियम या सर्कुलर नहीं आया है जिसमें सहकारिता

विभाग आदिम जाति के लैम्पस प्रबंधक व सेल्समैन बीपीएल कार्ड धारक नहीं हो सकते।

                 

                    जतन कुर्वेती

              प्रशासक निगवानी लैम्पस 


 पूर्व में मेरे द्वारा बीपीएल कार्ड निरस्त करने का आवेदन विभाग को मेरे द्वारा दिया गया था।

                    

                    नागेंद्र जायसवाल

  आदिम जाति सहकारी समिति निगवानी कैम्पस प्रबंधक

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget