समस्याओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन
अनूपपुर/कोतमा :- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) कोतमा नगर अध्यक्ष विशाल राज ताम्रकार के नेतृत्व शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया
1. महाविद्यालय के सुरक्षा को देखते हुए मेन गेट में गार्ड रूम बनाया जाए।
2. महाविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए।
3. महाविद्यालय में छात्र- छात्र-छात्राओं की कक्षाएं नियमित नहीं लगती जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है
4. महाविद्यालयम में हुई क्रीड़ा गतिविधियों एवं युवा उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के लिए यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता मैं काफी असमानता बरती गई है जिसकी जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए!
5. महाविद्यालय की व्यायाम शाला (जिम) की सुविधा तत्काल प्रभाव से आरंभ की जाय। इस विषय में पहले भी कई आश्वासन दिए गए हैं। जो अभी तक पूर्ण नहीं किये गये।
6. एनसीसी कैडेट्स की सुविधा आरंभ की जाए।
7. सहायक प्राध्यापक से पहले कक्षा नियमित रूप से लगवाई जाए उसके बाद महाविद्यालय के अन्य कार्यों को कराया जाए
8. महाविद्यालय में स्वच्छता एवं शौचालय की मरम्मत जल्द कराई जाए
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि यदि जल्द ही महाविद्यालय की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा अपनी मांगों को मनवाने के लिए यदि हमें कलेक्ट्रेट का घेराव भी करना पड़े तो आगे चलकर हम कलेक्ट्रेट का भी घेराव करने के लिए तैयार रहेंगे।
मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय सोनी, जिला महासचिव सचिन पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि सोनी, अमन सिंह परिहार, महाविद्यालय अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह चंदेल, एहतमाम असरफी, सूरज यादव, आयुष मिश्रा, देवराज ताम्रकार, आशु तिवारी, हसनैन वारसी, सूरज गुप्ता, मानस सिंह, गौरव मिश्रा, अमन पूरी, शिवम जयसवाल, शारदा गौतम, हनी नामदेव, चंदन रजक, पारस प्रजापति, राज गुप्ता, मनोज ध्रुव द्विवेदी, नितेश द्विवेदी, टेकराम, अनुराग, फरहान, तरुण यादव, सत्यवीर सिंह, पवन साहू आदि।