पेंशनर्स एसोसिएशन ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन publicpravakta.com


पेंशनर्स एसोसिएशन ने 9 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


(पुष्पेन्द्र रजक)


मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन संघ की ब्लाक इकाई पुष्पराजगढ़ ने 

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- 9 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौप कर अपनी जायज मांगो को लेकर विगत दिनों पेंशनर्स असोसिएशन के बैनर तले आवाज बुलंद करते हुये एसडीएम कार्यालय पुष्पराजगढ़ पहुँच कर म0प्र0 के राज्य पेंशनरों की न्यायोचित माँगों का शीघ्र निराकरण कराने की मांग की गई। उन्होंने बताया की प्रदेश के 4500.00 पेंशनर अपनी न्यायोचित मांगों के लिये निरन्तर शासन से अनुनय विनय ज्ञापन धरना आदि माध्यमों से निराकरण किये जानें का अनुरोध पेंशनर एसोसिएशन के माध्यम से करने आ रहे है परन्तु पेंशनर्स की निरन्तर उपेक्षा की जाती है उनकी न्यायोचित मोंगों का निराकरण नही हो पा रहा है इससे पेंशनर्स में घोर असंतोष व्याप्त है तथा वें आर्थिक तंगी बदहाली का जीवन जीने के लिये मजबूर हैं।


ज्ञापन में सौपे गये पेंशनर्स की प्रमुख माँगें


1. केन्द्र के माध्यम 31 प्रतिशत महांगाई राहत तथा समय समय पर की जा रही महंगाई राहत में वृद्धि केन्द्रीय दर से अविलंब स्वीक्रति की जाये।


2. 7वें वेतनमान का लंवित 27 माह के एरियर्स (बकाया ) का भुगतान सीघ्र कराया जाय।

3. पेंशनर्स को आयुषमान योजना अथवा पेशन बीमा योजना से जोड़ा जाये।


4. म०प्र० छ०ग० पुर्ननिर्माण की धारा 49 को अविलम्ब विलोपित किया जाये।


5 पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होनें पर 20 प्रतिसत की वृध्दि की जाती है जो कि न्यायालीन निर्णय के परिपेक्ष में 79 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान की जाय।


6. नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी 50 हजार रूपये अनुग्रह राशि प्रदान की जाय।


7. राज्य के पेंशनर्स को केन्द्र के पेंशनर्स की भांति 1000 रूपये चिकित्सा भत्ता दिया जाय। 


8. 6वें वेतनमान के अन्तर्गत 32 माह का लंबित एरियर्स की राशि पेंशनरों को दिया जाय।


9. महोदय नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय।


पेंशनर्स अपनी मांग को लेकर मुख्य रूप से उपस्थित


 पेंशनर्स एशोसिएशन संघ मध्यप्रदेश के ब्लाक अध्यक्ष कल्याण सिंह परस्ते उपाध्यक्ष श्यामलाल जायसवाल कोषाध्यक्ष अंगद सिंह मरावी सचिवअनमोल सिंह परस्ते सहसचिव

राजूराम श्याम मोतीलाल सिंह सम्मेलाल सिंह ललन सिंह मरावी गणेश जायसवाल सुखीराम उरैति मोहनलाल संत प्रेमा नायक इंद्रभान सिंह सहित अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget