सहायक आयुक्त महेन्द्र यादव, डीपीसी हेमन्त खैरवाल ,उप संचालक डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान समेत 18 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी
समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर 18 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी
अनूपपुर :- मंगलवार 06 दिसम्बर को समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री सुभाष श्रीवास्तव, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री एस.एस. मिश्र, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री के.के. सोनी, पषुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश अम्पुरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री एम.के. एक्का, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जे.डी. माझी, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री सुदेश कुमार महोबिया, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री महेन्द्र यादव, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री हेमन्त खैरवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डावर, सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त श्री राजेश उइके, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एल. प्रजापति, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे.के. संत, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राय संजीत कुमार, परिवहन अधिकारी श्री आर.एस. चिकवा तथा जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने नोटिस में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थिति के संबंध में जवाब 03 दिवस के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।