आग से झुलसे वृद्ध का सहारा बने स्वास्थ्य कार्यकर्ता व 108 एम्बुलेंस चालक publicpravakta.com


आग से झुलसे वृद्ध का सहारा बने स्वास्थ्य कार्यकर्ता व 108 एम्बुलेंस चालक


अनूपपुर /भालूमाड़ा :- थाना अंतर्गत ग्राम हरद में आग से झुलसे बेसहारा वृद्ध मनबोधी कोल पिता गोजे कोल अपनी पत्नी के साथ अपने घर मे रात में खाना खाकर सो रहे थे वही पास में आग जल रही थी, रात्रि में  अचानक आग से झुलस जाने की घटना हो गई रात्रि में दोनो बेसहारा दर्द से छटपटाते हुए पड़े रहे उन दोनों के अलावा उनके घर मे कोई अन्य सदस्य नही है व उनकी स्वयं की कोई संतान नहीं है ।  यह घटना तब लोगो को पता चली जब ग्राम की आशा कार्यकर्ता व एएनएम टीकाकरण के लिए ग्राम में भ्रमण कर रही थी,तभी आशा कार्यकर्ता द्वारा  बेसहारा बुजुर्गों को देखने के लिए उनके घर के अंदर गई तो पता चला कि वृद्ध मनबोधी कोल झुलसा हुआ पड़ा था तब आशा कार्यकर्ता द्वारा जल्द ही संजीवनी 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया  नजदीक कोतमा लोकेशन 108 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल की सक्रियता से आनन फानन में मरीज के हालत को देखते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र परासी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया आग से गभीर रूप से झुलसे  वृद्ध की गंभीर हालत देखते हुए  परासी के डॉक्टरों के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ  वृद्ध  का इलाज चल रहा है लेकिन वृद्ध की हालत नाजुक बनी हुई  है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget