उमा भारती अमरकंटक में मां नर्मदा का किया दर्शन, गौशाला पहुंची बछड़ों से किया दुलार नेताओं से बनाई दूरी publucpravakta.com


 उमा भारती अमरकंटक में मां नर्मदा का किया दर्शन, गौशाला पहुंची बछड़ों से किया दुलार नेताओं से बनाई दूरी


अनूपपुर :- मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक प्रवास पर पहुंच गई हैं।सोमवार को उमा भारती कल्याण सेवा आश्रम पहुंच कर जहां संत हिमाद्री मुनि से मुलाकात की इसके बाद कल्याण आश्रम के गौशाला कपिला संगम में गौशाला घूमी और गायों पर अपना स्नेह जाहिर किया। इस मौके पर एक नवजात बछड़े को गोद में लेकर दुलार भी किया। कुछ समय व्यतीत करने के बाद उमा भारती वापस सर्किट हाउस अमरकंटक पहुंची। इस दौरान उमा भारती पार्टी नेताओं सहित अन्य लोगों से मिलने पर साफ इनकार कर दिया। रविवार को देर शाम उमा भारती अमरकंटक पहुंची थीं। सर्किट हाउस में रुकने के बाद वह पैदल मंदिर पहुंची। रात्रि कालीन आरती में सम्मिलित हुई थीं। एक बार फिर सोमवार अपराह्न उमा भारती नर्मदा मंदिर पहुंची, इसके बाद माई की बगिया मोहन महाराज की कुटिया भी गई। उमाभारती यहां पर पार्टी नेताओं सहित अन्य लोगों ने दूरी बनाए हुए हैं। वे अभी किसी से नहीं मिल रही हैं। रविवार देर शाम पहुंचीं थी उमा भारती इससे पहले रविवार की देर शाम प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंची थीं। यहां कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद पैदल मंदिर तक उमा भारती मां नर्मदा मंदिर पहुंची और मां नर्मदा के दर्शन किए। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में उमा भारती का था। उमा भारती डिंडोरी मार्ग से रात करीब 7.30 बजे अमरकंटक कार से पहुंची।यहां वह सर्किट हाउस में जाकर ठहरी।रात करीब 8 बजे सर्किट हाउस से लगभग 150 मीटर दूरी पर स्थित मां नर्मदा मंदिर के लिए उमा भारती पैदल गई और दर्शन किए।इस दौरान पुष्पराजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी विवेक केव्ही, नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget