वित्तीय साक्षरता की पिपरिया स्कूल में विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
अनूपपुर :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया ( अनूपपुर ) में आर.बी.आई. के राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बैंक खाते में राशि की सुरक्षित जमा तथा निकासी, एटीएम, ऐप परिचालन, पासबुक के प्रति सजग रहते हुए किसी अपरिचित को बैंक खाते की महत्वपूर्ण सूचना साझा न करने, फ्रॉड से बचने संबंधी उपायों एवं शिकायत निवारण तंत्र की बृहद जानकारी जिले के लीड बैंक प्रबंधक संजीत कुमार द्वारा विद्यार्थियों को दी गई। प्राचार्य राजेश शुक्ला एवं प्रधानाध्यापक राजमणि पांडेय द्वारा विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।