शहडोल संभाग के कमिश्नर 3 से 6 नवम्बर तक अमरकंटक क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे
प्रवास के दौरान नर्मदा किनारे के बसाहट ग्रामों की करेंगे पदयात्रा
अनूपपुर :- शहडोल संभाग के कमिष्नर श्री राजीव शर्मा 3 नवम्बर को सायं से 6 नवम्बर 2022 के अपरान्ह तक अमरकंटक क्षेत्र के प्रवास में रहकर 4 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से अमरकंटक क्षेत्र में नर्मदा के किनारे बसाहट ग्रामों का पदयात्रा भ्रमण करते हुए यात्रा के दौरान 4 एवं 5 नवम्बर को क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी करेंगे। 6 नवम्बर को भ्रमण पश्चात् सायं मुख्यालय शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार शहडोल संभाग शहडोल के कमिश्नर श्री राजीव शर्मा 11 नवम्बर को तहसील कार्यालय अनूपपुर में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित 2023 हेतु फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र कार्य की समीक्षा करेंगे व अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छिल्पा एवं धुम्मा में जल जीवन मिशन समूह जल प्रदाय योजना के कार्यों का अवलोकन करेंगे।