राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चो को परीक्षा में सम्मिलित कराने कलेक्टर ने अभिवावकों और शिक्षकों से की अपील
जिले में 9 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
अपील
अनूपपुर :- आप सभी अभिभावक एवं शिक्षकों से अपील है कि दिनाँक 6 नवंबर 2022 को जिले की शासकीय शालाओं में कक्षा 8 अध्ययनरत बच्चों हेतु राष्ट्रीय
मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन उनके विकासखंड मुख्यालय के 9 परीक्षा केंद्रों में किया गया है। ये केंद्र शासकीय उमावि जमुना कालरी, कन्या उमावि बदरा, बालक उमावि राजनगर, उत्कृष्ट उमावि कोतमा, उत्कृष्ट उमावि जैतहरी, कन्या उमावि जैतहरी, मॉडल उमावि जैतहरी, उत्कृष्ट उमावि लखौरा एवम मॉडल उमावि पुष्पराजगढ़ है।
इन परीक्षा केंद्रों में कुल 3604 बच्चे प्रातः 10 बजे पहुँच कर 2.15 बजे तक मे परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इन केंद्रों में बच्चो को पहुँचाने की ज़िम्मेदारी संबंधित माध्यमिक शाला के शिक्षको एवं अभिभावकों की है। जिसमे जिले के सभी bac, cac उन्हें सहयोग करेंगे। मेरी अपील आप सभी से है कि आज दिनाँक 5 नवंबर को यह सुनिश्चित कर ले कि सभी बच्चो के पास प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट, एक बाल पॉइंट पेन व कल् सुबह परीक्षा केंद्र जाने हेतु साधन की व्यवस्था है। यदि नही है, तो आप संबंधित छात्र की व्यवस्था कर शत-प्रतिशत बच्चो को परीक्षा में सम्मिलित कराने के लक्ष्य में सहयोग प्रदान करेंगे।
परीक्षा के सफल आयोजन की शुभकामनाओं सहित ।।
(सोनिया मीना)
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक
समग्र शिक्षा अभियान ज़िला - अनूपपुर